Site icon Khabribox

उत्तराखंड: युवक ले रहा था सेल्फी, अचानक सामने आ धमका तेंदुआ, युवक ने फिर ऐसे बचाई अपनी जान

यहां एक युवक को जंगल में सेल्फी लेना महँगा पड़ गया । युवक जैसी सेल्फी लेने लगा तो तेंदुआ युवक के सामने आ धमका ।

यह था मामला

गुरूवार को बिजनौर क्षेत्र के नागल सोती के गांव हरचंदपुर निवासी अनुराग ऋषिकेश में गुब्बारों के डेकोरेशन का काम करता है। गुरुवार को वह बाइक से चीला रोड होते हुए अपने घर जा रहा था। तभी युवक ने जंगल में सेल्फी लेने की सोची । जैसी युवक ने सेल्फी ली तो अचानक तेंदुआ युवक के सामने आ गया और युवक पर हमला करने की कोशिश की । तो युवक वहां से भाग निकला ।इसके बाद गंगा में कूद गया। उसका मोबाइल भी पानी में गिर गया। इसके बाद वह  तीन दिन तक नीलधारा और गंगा की मुख्य धारा के बीच जंगल में फंसा रहा ।

पेड़ में रहकर बचाई अपनी जान

युवक ने सूझ बूझ से लकड़ी इकठ्ठा  कर  आग जलाई । आस पास के लोगों ने धुआं उठता देखा तो सूचना पुलिस को दी गयी । जिसके बाद पुलिस ने युवक का रेस्क्यू किया  ।  युवक को सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी ने शनिवार को जल पुलिस की मदद से रेस्क्यू किया। युवक ने बताया कि उसने तीन दिनों तक पेड़  में रहकर अपनी जान बचाई ।

Exit mobile version