Site icon Khabribox

उत्तराखंड: 14 जनवरी को होने वाले मकर सक्रांति पर हरिद्वार स्नान पर लगा प्रतिबंध


उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। वही सरकार भी सतर्कता बरत रही है। जिसके चलते अब 14 जनवरी को होने वाले मकर सक्रांति के स्नान को इस बार जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है।

नियमों को न मानने वालों पर होगी कार्यवाही-

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। स्नान पर्व पर हरकी पैड़ी क्षेत्र पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। जिस पर यह भी कहा गया है कि नियमों को न मानने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version