Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां आपस में हुई मारपीट, एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर, की कार्यवाही की मांग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के किच्छा में एक दूसरे से मारपीट के बाद दोनों ने तहरीर दी।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार भानू प्रताप पुत्र राम प्रसाद ग्राम बरा ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 20 नवबंर को विद्युत विभाग का लाइनमैन तारक उसके घर के पास लगे पोल पर चढ़ गया। तभी वहा आस पड़ोस के कुछ लोग जमा हो गये और शोर शराबा करने लगे। भानू के पिता राम प्रसाद तारक के खंबे पर चढ़ने का विरोध किया। आरोप है कि इसपर तारक ने रामप्रसाद के सिर पर प्लास मार दिया। जिसके कारण उनका सिर फट गया और उन्हे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरी ओर तारक विश्वास निवासी ग्राम शहदौरा ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि राजस्व वसूली के लिए बरा मंदिर में विद्युत विभाग ने केंप लगाया था। इस दौरान संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही करने पर राम प्रसाद ने शराब के नशे में उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

मुकदमा दर्ज

जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version