Site icon Khabribox

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में जल्द 11 हजार पदों पर होगी भर्ती, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द इन पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 11 हजार पदों को भरा जाएगा।

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्तमान शैक्षणिक सत्र में विभिन्न संवर्ग के 11 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा में लम्बे समय से विभिन्न सवंर्गों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत शिक्षकों के 3900, माध्यमिक शिक्षा के तहत सहायक अध्यापकों के 1500, प्रवक्ता 700, प्रधानाचार्य 650, उप खण्ड शिक्षा 100, डायट के 624, समग्र शिक्षा के अंतर्गत सीआरपी-बीआरपी सहित विभिन्न संवर्ग के 1500 पद तथा चतुर्थ श्रेणी के लगभग 2500 पद भरे जायेंगे।

Exit mobile version