March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: अमीरी में यह 7 जिले टॉप पर, प्रदेश का सबसे गरीब जिला अल्मोड़ा, नीति आयोग की रिपोर्ट में खुलासा


उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी विख़्यात है। वही नीति आयोग की रिपोर्ट में उत्तराखंड के संबंध में खुलासा हुआ है। जिसमें यह कहा गया है कि उत्तराखंड में अमीरी और बेहतर जिंदगी के लिहाज से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली और टिहरी जिले टॉप पर हैं।

उत्तराखंड में सबसे गरीब जिला-

वही रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश का सबसे गरीब जिला अल्मोड़ा है। कुमाऊं के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर और गढ़वाल के हरिद्वार, उत्तरकाशी जिले की 20 फीसदी आबादी गरीब है। वही  दूसरे राज्यों से तुलना में उत्तराखंड में लोगों की आर्थिक स्थिति अन्य राज्यों में रहने वालों के मुकाबले काफी बेहतर है।