Site icon Khabribox

उत्तराखंड: चोरी का सामान बेचने जा रहा था चोर, चढ़ा पुलिस के हत्थे

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के बनबसा में पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार हरपाल सिंह ने थाने में एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका आर्मी कैंट में पुराने आवासीय परिसरों के मरम्मत के निर्माण कार्य के लिए लाया गया सामान उनके द्वारा एक कमरे में रखा गया था। जो चोरी हो गया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गई।

चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार

जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरुण पुत्र प्रेमपाल निवासी आर्मी कैंट को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। चोरी का सामान भी बरामद हो गया है।

यह लोग रहें शामिल

गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी शारदा बैराज ललित पांडेय,हेड कांस्टेबल संजय शर्मा,जगबीर सिंह शामिल रहें।

Exit mobile version