गंगा स्नान के दौरान युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और शव बरामद किया।
नहाते समय युवक हुआ लापता
ऋषिकेश से दु:खद खबर सामने आई है। देहरादून से तीन दोस्त ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला घूमने गए थे साथ ही वह तीनों गंगा स्नान के लिए भी चले गए और अचानक एक युवक नहाते- नहाते लापता हो गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि सप्ताहांत पर रविवार को देहरादून से तीन दोस्त लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने आए थे। दोपहर के वक्त तीनों मस्तराम बाबा घाट के समीप गंगा में नहाने लगे।इस बीच प्रवीण विश्वकर्मा (20 वर्ष) पुत्र गंगाराम विश्वकर्मा निवासी नाना बाई चौक, रायपुर, देहरादून गंगा में डूबने के बाद लापता हो गया।
पहले ही तोड़ चुका था दम
एसडीआरएफ की टीम में शामिल डीप डाइवर अजय बोहरा ने करीब 25 मीटर गहराई से युवक को बाहर निकाला। उसे सीपीआर देने की कोशिश की गई लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया।