Site icon Khabribox

उत्तराखंड: मारपीट में परिवार के तीन लोग घायल, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नानकमत्ता में परिवार के तीन सदस्यों को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

जानें पूरा मामला

विशाल सिंह राणा ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वह अपने साथी जतिन सिंह राना निवासी ग्राम बिडौरी के साथ अपने बिचपुरी खेत से काम कर बाइक से लौट रहा था। ग्राम बिडौरी घर के रास्ते पर ग्राम बिडौरी निवासी बिल्ला सिंह, ग्राम भूड़ बिचुवा निवासी बलविन्दर सिंह ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर होने पर उसके पिता विसम्बर सिंह व भाई नितिन सिंह ने आकर जब बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो वहां मंजीत सिंह निवासी ग्राम बिडौरी हाथ में फावड़ा लेकर पहुंचा उसने विसम्वर सिंह की पीठ पर फावड़ा मार दिया। नितिन सिंह के सिर पर बिल्ला सिंह ने डण्डे से वार किया। उसके सिर में खुली चोट आयी है। उसे भी चोटिल कर दिया। बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version