उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा समापन में हैं। जिसमें आज दो नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट बन्द किए जाएंगे।
यह रहेगा शुभ मुहूर्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया है। शुभ मुहूर्त अनुसार आज दोपहर को 12 बजकर 14 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
मां गंगा के दर्शन अगले छ माह तक उनके शीतकालीन प्रवास मुखीमठ में होंगे
जिसके बाद कपाट बंद होने के बाद गंगा जी की डोली आज चंडेश्वरी देवी मंदिर (माकेंडेय मंदिर) में रात्रि निवास करेगी। वहीं कल 3 नवंबर सुबह विधिविधान के साथ मंदिर से डोली मुखवा गांव के लिए प्रस्थान करेगी। अब श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन अगले छ माह तक उनके शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखवा) में करेंगे।