Site icon Khabribox

उत्तराखंड: छात्रसंघ चुनाव: आज छात्र चुनेंगे अपनी सरकार, मतदान के लिए बनें 09 बूथ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान है। छात्र अपने नेताओं को चुनेंगे। छात्रों की सरकार बनेगी।

सात नवंबर को चुनाव

मिली जानकारी के अनुसार छात्रसंघ चुनाव के आज चुनाव होने वाला है। छात्रसंघ चुनाव के लिए इस बार एसएसजे परिसर में मतदान के लिए नौ बूथ बनाए गए हैं। इस बूथों पर परिसर के करीब 6000 विद्यार्थी मतदान कर अपनी सरकार चुनेंगे। आज सात नवंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतगणना व परिणाम की घोषणा सात नवंबर को ही अपराह्न तीन बजे से शुरू कर परिणाम आने तक की जाएगी। सात नवंबर को ही मतगणना समाप्त होने व परिणाम के बाद नए छात्रसंघ को शपथ ग्रहण कराया जाएगा।

Exit mobile version