Site icon Khabribox

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (19 जनवरी, गुरुवार , माघ , कृष्ण पक्ष, द्वादशी , वि. सं. 2079)

Ten

◆ खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा है कि जल्द ही राशनकार्ड धारकों को 2 किलो चीनी और 1 किलो नमक प्रतिमाह वितरण किया जाएगा, जिसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।

◆ पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने जोशीमठ नगर क्षेत्र में भूधंसाव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

◆ रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं खेल विभाग के तत्वाधान में अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा मैदान में चार दिवसीय पुरुष ओपन वर्ग में राज्य स्तरीय बालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 12 जिलों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

◆ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत कर्णाश्रम, गढ़वाल मंडल विकास निगम, गाड़ी घाट स्थित कूड़ा डंपिंग जोन, खोह नदी, हेलीपैड, मालन नदी सुखरो पुल, कोडिया चेकपोस्ट, सिडकुल क्षेत्र आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।

◆ आपदा प्रबन्धन सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सीबीआरआई द्वारा भवनों की दरारों को नापने के लिए लगाये गये क्रेकोमीटर से बीते तीन दिनों में दरारों की चौड़ाई में बढ़ोतरी नहीं होने के संकेत मिले हैं। जो एक सकारात्मक बात है।

◆ राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने अल्मोड़ा में डॉ आरएस टोलिया प्रशासन अकादमी द्वारा आयोजित, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 पर आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विभागों के 110 लोक सूचना अधिकारियों और अपीलीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

◆ मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में जोशीमठ में जारी राहत कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ के भू-धंसाव क्षेत्र के अध्ययन की फाइनल रिपोर्ट के बाद ट्रीटमेंट के कार्य तेजी से सुनिश्चित किए जाएं। विस्थापन के लिए वहां के लोगों से मिलकर सुझाव लिये जाएं।

◆ प्रसिद्ध पौराणिक नीलकंठ मंदिर में अब दूषित पानी की निकासी और उसके ट्रीटमेंट के लिए योजना तैयार कर ली गई है। नमामि गंगे परियोजना के तहत मंदिर परिसर और आसपास करीब दो किलोमीटर की सीवर लाइन बिछाई जाएगी। दूषित पानी के ट्रीटमेंट के लिए डेढ़ एम.एल.डी का प्लांट भी निर्मित किया जाएगा।

◆ मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में भी जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

◆ खण्डर में दबिश देकर लक्सर के सोलर पॉवर प्लांट में लूट की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गैंग के 06 सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया। लूटी गई वस्तुएं व लूट को अंजाम देने के उपकरण बरामद।

Exit mobile version