◆ आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में 32 दिव्यांगजनों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, मान पत्र और 5-5 हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
◆ हल्द्वानी स्थित उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी को देश में पुनर्वास पेशेवरों के विकास में योगदान देने के लिए से सम्मानित किया गया। आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह नेगी को यह पुरस्कार प्रदान किया।
◆ रुड़की स्थित आईआईटी को ग्राण्ड अवॉर्ड फॉर मोस्ट इनोवेटिव इंस्टीट्यूट 2022 का विजेता घोषित किया गया है। साथ ही आईआईटी रुड़की को एनर्जी स्टोरेज डिवाइसेज, रेमेडिएशन, टेक्नोलॉजी और अन्य सेक्टरों में इनोवेशन के लिए इनोवेशन क्वशंट कैटेगरी में भी विजेता घोषित किया गया।
◆ उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से 2021 में आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में नैनीताल जिले के निवासी रोहित भट्ट ने प्रथम रैंक हासिल की है।
◆राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री धामी ने आज देहरादून स्थित राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार को “वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स” लंदन का एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया।
◆ अल्मोड़ा में जमराड़ी के नौगांव-बखरिया के बीच आज एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से 4 लोगों की मृत्यु हो गयी है, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। मृतकों में 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।
◆ उत्तराखंड पुलिस ने पौड़ी गढ़वाल में छात्राओं और महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और गौरा शक्ति में उन्हें पंजीकृत कराया।
◆ रुड़की में किरायेदार के मकान खाली करने के बाद मकान मालिक कमरे में गया तो वहां उसने अनाज की टंकी खोली तो एक शव बरामद हुआ।
◆ शनिवार को युवा न्याय संघर्ष समिति के सदस्य चुपचाप मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए। ये वनंतरा रिसॉर्ट मामले में सीबीआइ जांच और वीआइपी के नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर 52 दिन से ऋषिकेश में आंदोलन कर रहे है।
◆ दिल्ली के छावला हत्याकांड में उत्तराखंड की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से राज्य स्तर से गंभीर पहल करने की मांग की। रावत ने सख्त पैरवकी की मांग की।