April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)

Ten

◆ जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु प्रीफेब्रिकेटेड भवनों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज उद्यान विभाग की भूमि और ढाक में संचालित प्रीफेब्रिकेटेड भवन निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।

◆ उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कल जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद आज उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
◆ राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राजभवन से नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में इस तरह के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस एम्बुलेंस से नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की चुनौतियों के समाधान हेतु कारगर साबित होगी।
◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी में 35 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और लीगेसी वेस्ट प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही हल्द्वानी में चिड़ियाघर के लिए बजट जारी करेगी।
◆ राज्य सरकार का बजट सत्र गैरसैंण विधानसभा में आयोजित होगा। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने बताया कि विधान सभा सचिवालय द्वारा बजट सत्र की तैयारियां की जा रही है।
◆ मुख्यमंत्री से अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के अंतर्गत पूर्वोत्तर भारत से आये छात्रों के दल ने भेंट की। छात्रों ने देहरादून और मसूरी भ्रमण के अनुभवों पर मुख्यमंत्री से चर्चा भी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नार्थ ईस्ट के साथ उत्तराखण्ड की कई मामलों में समानता है।
◆ फ़र्ज़ी बीएएमएस डिग्री प्रकरण में उत्तराखंड पुलिस ने की 12वीं गिरफ्तारी। देहरादून पुलिस ने टिहरी से फ़र्ज़ी बीएएमएस डॉक्टर को किया गिरफ्तार।
◆ सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो डालने वाले युवक को उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। 315 बोर का तमंचा व 03 कारतूस बरामद।
◆ छोटा राजन के सहयोगी भूपेंद्र उर्फ भुप्पी को दिल्ली पुलिस ने हल्द्वानी जेल से किया गिरफ्तार।
◆उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। यात्रा के लिए पंजीकरण 20 फरवरी से शुरू होंगे।