Site icon Khabribox

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (8 अप्रैल, शनिवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)

Ten

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीएमवीएन जोशीमठ में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं।
◆ यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्था को लेकर यमुनोत्री विधायक के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया।
◆देहरादून जिले के थाना कालसी के अंतर्गत सहिया की तरफ चापनु के पास एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
◆ भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती, साल 2023-24 के लिए 17 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने वाली है। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन ने ये सूचना जारी करते हुए जानकारी दी है कि परीक्षा के पहले दो दिनों के लिए प्रवेश पत्र ऑन लाइन जारी हो चुके है।
◆ चमोली:औली में आज 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का ब्रिगेडियर अमन आनंद ने शुभारंभ किया। यह दौड़ 2 वर्ग में आयोजित की जा रही है ।
◆ ऋषिकेश में राजस्थान, जयपुर से आये एक व्यक्ति के राफ्टिंग के दौरान ओशो आश्रम के पास व हाथरस, उत्तरप्रदेश से आये एक युवक के पांडव पत्थर निम बीच के पास गंगा नदी में डूबने की घटना पर SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अत्याधुनिक रेस्क्यू उपकरणों के साथ गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया।
◆ मुख्यमंत्री ने आज जोशीमठ में औली मैराथन 2023 का शुभारंभ करते हुए सुरक्षित जोशीमठ का संदेश दिया।
◆ तीन दिनों का वीकेंड पर नैनीताल हुआ टूरिस्ट से सराबोर, पर्यटक स्थलों में उमड़ी सैलानियों की भीड़।
◆ राज्य सरकार नए अशासकीय स्कूलों को दोगुना टोकन अनुदान देगी। शिक्षा निदेशालय ने नई अनुदान सूची में आने वाले स्कूलों के लिए शासन को जो प्रस्ताव भेजा है, उसमें टोकन अनुदान को तीन से बढ़ाकर छह लाख रुपये करने की सिफारिश की गई है।
◆ चंपावत  में 16 वर्षीय छात्र की कोविड-19 से मौत के बाद से दहशत में है। जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा ऋतिका खर्कवाल को खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण दिखने के बाद COVID-19 पॉजिटिव पाया गया।

Exit mobile version