Site icon Khabribox

रानीखेत में भारत के पहले घास संरक्षण क्षेत्र का उद्घाटन…. उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (14 नवंबर)

◆ आज प्रदेशभर में इगास बग्वाल धूम-धाम और परंपरागत तरीके से मनाई जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने प्रदेशवासियों को इगास पर्व की शुभकामनाएं दी है। इस बीच श्री बलूनी ने अपने पौड़ी के नकोट गांव में इगास बग्वाल मनाया।

◆ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे।

◆ पूर्व सीएम हरीश रावत ने रोजगार के सवाल पर रविवार को कहा यदि सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में कुछ काम किया है तो केवल 3200 लोगों के ही नाम-पते बता दे, जिन्हें नौकरी मिली हो।

◆ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपला आर्य के बेटे पूर्व विधायक संजीव आर्य के स्वागत समारोह में एक युवती ने युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पवन जाटव पर उत्पीड़न व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मंच पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।

◆ अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में रविवार को दो एकड़ में फैले भारत के पहले घास संरक्षण क्षेत्र का उद्घाटन किया गया।

◆ रुड़की में खनन माफियाओं द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया।

◆ पिथौरागढ़ जिले की सीमांत धारचूला तहसील का अंतर्राष्ट्रीय जौलजीबी मेला आज शुरू हो गया। काली व गोरी नदी के संगम पर आयोजित होने वाले स्थित जौलजीबी में प्रसिद्ध ऐतिहासिक, पारंम्परिक व व्यापारिक जौलजीबी मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन किया।

◆ उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल के अवसर पर हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में पहाड़ की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। लोक कलाकारों ने छोलिया और अन्य लोकनृत्य प्रस्तुत कर माहौल को और भी उल्लासमय बना दिया। कार्यक्रम में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने भी हिस्सा लिया।

◆ प्रदेश भर में एनडीए परीक्षा देने आई लड़कियों और उनके परिजनों में खासा उत्साह और खुशी की लहर दिखी।

◆ मुख्य सचिव एसएस संधू ने चम्पावत जिले में आपदा से हुई क्षति की समीक्षा के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में अधिकारियों की बैठक ली। रीठा साहिब के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्य सचिव ने आपदा राहत कार्याें की की जानकारी ली।

Exit mobile version