◆ देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर आज शाम सपत्नीक पंचतत्व में विलीन हो गया। पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। राजनेताओं, तीनों सेनाओं के अफसरों समेत सैकड़ों नम आखों की मौजूदगी में रावत दंपति की दोनों पुत्रियों ने चिता को मुखाग्नि दी।
◆ हाईकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी को याचिकाकर्ताओं के प्रत्यावेदन को छह सप्ताह के भीतर दो बिन्दुओं पर विधि अनुसार निस्तारित करने के निर्देश दिए।
◆ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 16 दिसंबर की देहरादून में होने वाली चुनावी रैली करेंगें। जनसभा में उत्तराखंड की लोक संस्कृति के रंग भी नजर आएंगे। सभा में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस ने सभी पदाधिकारियों, टिकट दावेदारों को भी भीड़ जुटाने का टारगेट दे दिया गया है।
◆ दो साल पहले छह साल की एलकेजी की छात्रा से दुष्कर्म के दोषी प्रधानाचार्य को अदालत ने 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
◆ राष्टपति रामनाथ कोविंद पहुंचे देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया स्वागत। कल आईएमए की पासिंग आउट परेड में होंगे शामिल। सादगी के साथ इस बार आयोजित होगी पीओपी।
◆ मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने प्रत्येक पोलिंग बूथ को कनेक्ट करने के लिए सड़कों व ट्रैकिंग रूटों की मरम्मत 31 दिसम्बर तक सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए हैं, ताकि पोलिंग टीम और मतदाताओं को कोई परेशानी न हो।
◆ उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज 32 एनसीसी कैडेट्स ने दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही देखी। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में पीठ से सदस्यों को एनसीसी कैडेट्स का परिचय करा कर कैडेट्स का उत्साहवर्धन भी किया।
◆ उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया। अनुपूरक बजट 1353 करोड़ का है।
◆ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ दिल्ली के बरार स्क्वॉयर पर अंतिम संस्कार। दोनों बेटियों ने दी मुखाग्नि।
◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 3 कामराज रोड नई दिल्ली में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।