Site icon Khabribox

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (11 अक्टूबर, मंगलवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2079)

Ten

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने श्री केदारनाथ में पधारे साधु-संतों से भेंट करने के साथ ही वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया।

◆ टिहरी झील में फ्लोटिंग हट के संचालन में मानकों के पालन को लेकर जिला प्रशासन ने एक जांच टीम का गठन किया। इस टीम में उप जिला अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी और अन्य विभाग के अधिकारी शामिल थे। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट जिला अधिकारी सौरभ गहरवार को सौंप दी है।

◆ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सड़कों के भूमि अधिग्रहण तथा मुआवजे की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपर सचिव न्याय एवं अपर सचिव राजस्व की एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में जेल विकास बोर्ड के लिए रिवाल्विंग फण्ड स्थापित को सहमति दे दी है। उन्होंने इसकी स्थापना के लिए एक करोड़ की धनराशि जारी करने के निर्देश दिये हैं।

◆ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढावा देना और बालिकाआंे के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

◆ मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया।

◆ उत्तर प्रदेश एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ के सहयोग से दो संदिग्ध आतंकियों को हरिद्वार से पकड़ा है।इन दोनों से विस्तृत पूछताछ यूपी एटीएस ने ही की है। हरिद्वार के कुछ क्षेत्र विशेष से गजवा-ए-हिंद की विचारधारा से युवाओं को जोड़ने की बात सामने आई है।

◆ भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योर्तिलिंगों में 11वें केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या 14 लाख के पार हो गई है।

◆ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूकेएसएसएससी (UKSSSC) बनाने की मंशा सही नहीं थी। ऐसी संस्थाओं की जरूरत नहीं है।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून से एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा रथ का फ्लैग ऑफ करते हुए कहा कि ट्रॉमा रथ के माध्यम से लोगों को चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक करने और प्रशिक्षित करने का अभियान सराहनीय है।

Exit mobile version