Site icon Khabribox

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (18 अगस्त)….राज्य आंदोलनकारी एवं पहाड़ के गाँधी इंद्रमणि बडोनी की पुण्य तिथि मनाई गई…

Ten

◆ UKSSSC परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में उत्तराखंड पुलिस STF ने बड़कोट, उत्तरकाशी निवासी अंकित रमोला को पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार। परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में अंकित सहित अब तक 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

◆ मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जनपदों में 19-20 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार भारी बारिश के कारण पर्वतीय अंचल के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन के चलते मार्ग अवरूद्ध होने के साथ ही पर्वतीय अंचल में नदी-नालों का जलस्तर में बढ़ सकता है। उधर, पुलिस भी एक्टिव हो गयी है और लोगों से सतर्कतना बरतने को कहा गया है।

◆ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहत्तर बनाने के लिये प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में ‘लाइफ स्टाइल क्लीनिक’ का नया विभाग खोला जायेगा। उन्होंने आज दून चिकित्सालय में जीवनशैली क्लीनिक और कैथ लैब का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

◆ मसूरी के भद्राज मंदिर में आयोजित दो दिवसीय मेला पारंपरिक रीति रिवाज और देव दर्शन के साथ संपन्न हो गया। मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भद्राज के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।

◆ हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हेमचंद को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए एएचए रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर विनोद पाल ने उन्हें यह सम्मान दिया।

◆ प्रदेश में जलक्रीड़ा और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमसिंहनगर जिले में 22 से 25 अगस्त तक 33वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप आयोजित की जाएगी।

◆ आज राज्य आंदोलनकारी एवं पहाड़ के गाँधी इंद्रमणि बडोनी की पुण्य तिथि है। इस अवसर पर उनके पैतृक गांव अखोड़ी के साथ ही टिहरी जिले और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गये।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय विकास की संकल्पना और उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

◆ तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि प्रदेश के 6 पॉलिटेक्निक कॉलेजों को जल्द ही मॉडल पॉलिटेक्निक के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है।

◆ अल्मोड़ा में जन्माष्टमी हर्षाेल्लास के साथ मनाई जा रही है। पर्वतीय अंचल में प्रचलित पंचांग के अनुसार आज गुरूवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में ‘उत्तराखण्ड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता’ का शुभारंभ किया और बैडमिंटन खेल कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

Exit mobile version