Site icon Khabribox

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (19 अगस्त, शुक्रवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष ,  अष्टमी   , वि. सं. 2079)

Ten

◆ बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किये गये। जिला आपदा प्रबंधन ने बताया है कि भूकंप का केन्द्र पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी तहसील स्थित तेजम में था। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3 दशमलव 6 और गहराई 5 कि0मी0 दर्ज की गयी है।

◆ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के किशन नगर स्थित मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में जौनसार बावर के प्रथम कवि पंडित शिवराम की रचित काव्य संग्रह ‘रमणी जौनसार’ और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर केन्द्रित ग्रंथ ‘जौनसार बावर के जननायक पंडित शिवराम’ पुस्तक का विमोचन किया।

◆ UKSSSC परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में उत्तराखंड पुलिस STF ने धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार। परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में ललित राज शर्मा सहित अब तक 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

◆ कोटद्वार में आज से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती शुरू हो गई है। भर्ती रैली में गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन यानी आज चमोली जिले के हजारों युवा रैली में शामिल हुए। करीब 70 हजार युवाओं ने भर्ती के लिए आवेदन किया है।

◆ बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में नौ जिलों में 156 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 120 मरीज ठीक हुए हैं।

◆ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(यूकेएसएसएससी) की ओर से स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच के बाद अब एसआईटी को पूर्व में हुई दो परीक्षाओं सचिवालय रक्षक व कनिष्ठ सहायक की जांच भी सौंप दी गई है।

◆ भारी बारिश के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार दोपहर तीन जगह धौन, स्वांला और बस्टिया मझेड़ा में मलबा आने से बंद हो गया है।

◆ कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में अग्निवीर भर्ती रैली कल शनिवार से शुरू होगी

◆ प्रदेश में अबतक 30 लाख 97 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम और हेमकुंड के दर्शन किए। सर्वाधिक 10 लाख 81 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ में पूजा-अर्चना की।

Exit mobile version