Site icon Khabribox

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (29 जुलाई)….टनल पार्किंग की शुरुआत करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड….

Ten

◆ स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्र सरकार ने ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान शुरू किया है। जिसके तहत 13 से 15 अगस्त तक उत्तराखण्ड के 20 लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में अभियान की तैयारियां जोरो पर हैं।

◆ भूस्खलन के कारण नैनीताल में भवाली मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

◆ फर्जी आधार कार्ड के ज़रिये सरकारी योजनाओं का फायदा लेने वालों पर अंकुश लगाने और आधार कार्ड के इस्तेमाल को सहज और पुख्ता बनाने के लिए देहरादून में कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिल्ली में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अधिकारी भी इस कार्यशाला में शामिल हुए।

◆ देहरादून में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में पिछले दो सप्ताह से चल रहे मृदा, जलसंक्षण और जलागम प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने आईएफएस प्रोबेशनर्स प्रशिक्षुओं को संबोधित किया।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में नार्काे कॉर्डिनेशन की बैठक में वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।

◆ टनल पार्किंग की शुरुआत करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनेगा।

◆ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 31 जुलाई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

◆ कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जर्मनी के न्यूरेमबर्ग में आयोजित बायोफैंक में भाग लिया और ऑर्गेनिक खेती से जुड़े विभिन्न देशों के किसानों और कंपनियों से संवाद किया।

◆ मुख्यमंत्री धामी से आज GOC उत्तराखण्ड सब एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री ने भेंट कर चंपावत में आर्मी कैंटीन के विस्तारीकरण की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे चंपावत समेत आस-पास के इलाक़ों के सैनिकों व सैन्य परिवारों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

◆ उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आगामी 1 अगस्त से नए शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है।

◆ बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 308 नए संक्रमित मिले हैं।

Exit mobile version