Site icon Khabribox

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (29 अक्टूबर, शनिवार शुक्ल पक्ष , चतुर्थी, वि. सं. 2079)

Ten

• राज्यपाल गुरमीत सिंह से राजभवन में मुख्यमंत्री धामी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच उत्तराखंड की विकास योजनाओं के अलावा विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।

• केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद आज तीसरे दिन बाबा की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुच गई है। अब पूरे शीतकाल के दौरान बाबा केदार की पूजा-अर्चना और दर्शन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ही होंगे।

• एक कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड में बैंक, कॉरपोरेट और अन्य व्यवसायों को स्थापित और विस्तारित करने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। सरकार अपनी तरफ से व्यवसायों को आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगी जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।

• उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा अगले साल होगी। पहले यह परीक्षा 12 से 15 नवंबर के बीच आयोजित की जानी थी।

• शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने आज देहरादून के ढाकी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से संवाद करने के साथ साथ वहां दी जा रही समस्त सुविधाओं की जानकारी ली।

• कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (एमएम) के 186 पदों पर भर्ती करेगा आईटीबीपी, आज से शुरू हुए आवेदन।

• उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे के आसपास क्षेत्र में भारतीय वायुसेना अभ्यास कर रही है। सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर आपातकाल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए सेना यहां कम्युनिकेशन सिस्टम का अभ्यास कर रही है।

• साईबर ठगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान राज्य से 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और शिकायतकर्ताओं/पीड़ितों को वापस दिलायी ₹6,04,440/- धनराशि।

• हरिद्वार के डाडा जलालपुर गांव में स्थित नकली दवाइयों की फैक्ट्री पर उत्तराखंड पुलिस STF ने छापेमारी कर 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। 3160 दवाइयाँ, नकली रैपर, कच्चा माल बरामद।

• कल दिनाँक- 30/10/2022 को भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के उपलक्ष्य पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा “RUN FOR UNITY” का आयोजन किया जा रहा है ।

Exit mobile version