उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऋषिकेश घूमने आए एक पर्यटक की नदी में डूबने से मौत हो गई।
गंगा में डूबा छात्र-
जानकारी के अनुसार मुनि की रेती स्थित नीम बीच के पास लोनी गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आया एक बीए का छात्र गंगा में नहाते वक्त डूब गया। छात्र का नाम मुकेश (22) बताया जा रहा है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पंहुची और एसडीआरएफ को बुलाया गया। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अभी तक छात्र का कुछ पता नहीं चल सका है। अभियान जारी है।