उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऋषिकेश के श्यामपुर के लक्कड़ घाट क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया।
बच्ची की मौत-
यहाँ ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर एक बालिका की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर लक्कड़ घाट क्षेत्र में एक चार वर्षीय बालिका अचानक सड़क पर आ गई। तभी वहां से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसे चपेट में ले लिया। जिसमें बच्ची की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर आरोपित ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।