Site icon Khabribox

उत्तराखंड दुखद: यहां नौ वर्षीय बच्ची को आंगन से उठा ले गया गुलदार, झाड़ियों में मिला शव

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक गुलदार की सक्रियता बढ़ने लगी है। यह वन्य जीव हिंसक हो रहें हैं। लगातार इनके हमलों की खबरें सामने आ रही है।

बच्ची पर गुलदार ने किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार टिहरी में गुलदार का आतंक बना हुआ है। यहां घर के आंगन में खेल रही नौ साल की बच्ची को गुलदार उठा ले गया। जानकारी के अनुसार हिंदाव पट्टी के भौड गांव निवासी रूकम सिंह की नौ वर्ष की बेटी पूनम स्कूल से आने के बाद घर के आंगन पर खेल रहीं थी। अन्य भाई बहन घर के अंदर थे‌। माँ जलाभिषेक करने मंदिर गयी थी। शाम चार बजे के लगभग मां मंदिर से वापस घर लौटी तो पूनम घर पर नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों व अन्य लोगों ने खोजबीन की। शाम छह के लगभग पूनम का शव घर से लगभग 30 मीटर दूरी पर झाड़ियां के बीच पड़ा हुआ मिला। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बच्ची के पिता विदेशी होटल में नौकरी करते हैं।

गांव में दहशत

जिसके बाद बच्ची को निवाला बनाने की सूचना मिलने पर विभाग की टीम गांव में पहुंच गई।गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाकर लोकेशन ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।

Exit mobile version