Site icon Khabribox

उत्तराखंड: रूद्रप्रयाग में हुआ दुखद हादसा, खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी गहरी खाई में गिर गई। जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई।

तीन लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात चोपता-पोखरी मोटर मार्ग पर हुई थी। बताया कि रात सवा 11 बजे स्कूटी सड़क से नीच 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में तीन युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों द्वारा स्ट्रेचर की मदद से तीनों युवकों के शवों को सड़क तक लाया गया। आधी रात के बाद तीनों शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं बीते कल शनिवार को एक अधिकारी ने बताया कि मृतक स्थानीय थे। जिनकी पहचान अंकित (27) पुत्र प्रताप लाल निवासी गुनियाल, टीटू (23) पुत्र राकेश लाल, निवासी कुंडा दानकोट और संदीप (27) निवासी बरसील के रूप में हुई है।

Exit mobile version