March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: प्रदेश में अब वाहनों का किराया हर वित्तीय वर्ष में होगा तय, यात्रियों पर एकाएक नही बढ़ेगा बोझ

उत्तराखंड में वाहनों का किराया हर वित्तीय वर्ष में तय होगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण यात्री वाहनों के किराया में हर साल बढ़ोतरी करेगा। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है। पहले किराया का दर दो सालों में तय होता था।

पेट्रोल डीजल की कीमत के अनुसार निर्धारित होगा किराया

अब से हर साल एक अप्रैल को यात्री किराये व मालभाड़े में निर्धारित प्रतिशत में वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा पेट्रोल डीजल की कीमत के अनुसार यात्री वाहनों और माल भाड़े का किराया बढ़ाया जा सकेगा। देहरादून में हुई राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला हुआ है।

यात्रियों पर अधिक बोझ एकाएक नहीं बढ़ेगा

परिवहन आयुक्त अरविद सिंह ह्यांकी ने बताया कि पहले वाहनों के किराया कई सालों में बढ़ता था। अब हर साल के वित्तीय वर्ष अप्रैल से परिवहन निगम के साथ व्यवसायिक व मालभाड़े की दरों को बढ़ाया और घटाया जाएगा। जिससे यात्रियों पर अधिक बोझ एकाएक न पड़े। इसके लिए उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी में चार लोग होंगे। कमेटी एक माह में अपना रिर्पोट तैयार करेगी और फिर इसे लागू किया जाएगा।