Site icon Khabribox

उत्तराखंड: परिवहन विभाग कराएगा चारधाम यात्रा मार्ग का सर्वे, ज़ानें

परिवहन विभाग ने चारधामों के यात्रा मार्ग का सर्वे करने का निर्णय लिया है । प्रदेश में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है । दुर्घटना का कारण है बदहाल सड़कें और  तेज़ रफ़्तार  ड्राइविंग ।

संभावित स्थलों को किया जाएगा चिह्नित

यात्रा शुरू होने से पहले दुर्घटना संभावित स्थलों को दुरुस्त किया जा सके इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है । परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश की सभी सड़कों के सर्वे में 1700 से अधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को  चिह्नित किया गया । इनमें से कुछ ठीक कर दिए गए, लेकिन अभी भी कुछ दुर्घटना संभावित क्षेत्र है ।  इसे देखते हुए अब एक बार फिर दुर्घटना संभावित स्थलों को चिह्नित करने की तैयारी की  जा रही है।

दो प्रवर्तन दलों का गठन किया जाएगा

विभाग द्वारा दो प्रवर्तन दलों का गठन किया जाएगा। जो यात्रा मार्गों से संबंधित खामियों और सुधार से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सड़क सुरक्षा एजेंसी को देगा ।  और संबंधित विभाग फिर रिपोर्ट मुताबिक उचित दिशा कदम उठाएगी । बता दें कि  इसमें एक  दल गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग और दूसरा दल बदरीनाथ-केदारनाथ मार्ग का सर्वे करेगा।

Exit mobile version