Site icon Khabribox

उत्तराखंड: उत्पीड़न से परेशान बीकॉम के छात्र ने की आत्महत्या, मरने से पहले इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने उत्पीड़न से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

उत्पीड़न से परेशान युवक ने की आत्महत्या-

जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 19 वर्षीय वसीम कुरेशी निवासी वार्ड नं. 20 इंदिरानगर सिरोलीकला के रूप में हुई है। जो बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। युवक ने मरने से पहले अपना एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था। वीडियो में वसीम अपनी मौत के लिए शिकारपुर बाजपुर व रामपुर टांडा के दो युवकों पर उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगा अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है।

जांच में जुटी पुलिस-

इस घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वसीम का मोबाइल कब्जे में ले लिया। एसओ विनोद जोशी ने बताया युवकों की तालाश में टीम भेज दी है।

Exit mobile version