उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बागेश्वर और चंपावत में दो नई जेल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं पिथौरागढ़ जेल का काम 80 प्रतिशत हो चुका है।
जेल बनाने के प्रस्ताव पर शासन की मुहर-
बागेश्वर में जेल के लिए डीपीआर तैयार हो गई है और चम्पावत में जमीन की तलाश हो चुकी है। वहीं अभी सितारगंज की सेंट्रल जेल को छोड़ दिया जाए तो कुमाऊं में मात्र दो जेल हैं। जिसमें एक जेल हल्द्वानी और दूसरी अल्मोड़ा में है। इस संबंध में जेल अधिकारियों के मुताबिक चम्पावत और बागेश्वर में जेल बनाने के प्रस्ताव पर शासन की मुहर लग चुकी है।