Site icon Khabribox

उत्तराखंड: निर्माणाधीन पुल के ढह जाने मामले में दो लोगों की हुई गिरफ्तारी, आठ घायल व दो मजदूरों की हुई थी मृत्यु

दिनांक 20 जुलाई 2022 को नरकोटा में हुए हादसे यानि निर्माणाधीन मोटर पुल की सरिया शटरिंग लोहा इत्यादि गिरने से 08 मजदूर घायल एवं 02 मजदूरों की मृत्यु हो गयी थी।

परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर दर्ज

सम्बन्धित प्रकरण में मृतकों के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर दिनांक 20 जुलाई 2022 को मु0अ0सं0 27/2022 धारा 304, 120 बी, 323, 325 भा0द0वि0 बनाम जेपी शर्मा आदि पंजीकृत किया गया।

न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया गया

विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गण ज्योति प्रकाश शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा निवासी हिमाचल प्रदेश हाल पता प्रोजेक्ट मैनेजर आरसीसी कम्पनी नरकोटा रुद्रप्रयाग तथा अभियुक्त मुकेश गुप्ता पुत्र चंद्र सेन गुप्ता निवासी विकास नगर देहरादून हाल पता ब्रिज इंजीनियर आरसीसी कम्पनी नरकोटा रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया गया है। प्रकरण में विवेचना प्रचलित है।

Exit mobile version