उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल पार्क की ओर से गोमुख ट्रेक खोला गया है।
दो दल शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके बाद कनखू बैरियर से पर्वतारोहियों और ट्रेकर्स के दो दल तपोवन के लिए रवाना हुए हैं। इसमें कुल 15 ट्रेकर्स में 12 भारतीय और तीन विदेशी नागरिक हैं शामिल हैं। जो गोमुख तपोवन ट्रेक पर गए हैं। यह दो दल सोमवार को तपोवन के लिए रवाना हुए हैं। एक दल में आठ लोग शामिल हैं, जिसमें तीन विदेशी नागरिक हैं। वहीं दूसरे सात सदस्यीय दल में सात ट्रेकर्स शामिल हैं।