Site icon Khabribox

उत्तराखंड: सेल्फी लेते समय गंगनहर में डूबे दो युवक, लापता, सर्च आपरेशन जारी


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सेल्फी के चक्कर में दो युवक गंगनहर डूब गए। जो लापता हो गए।

सेल्फी लेने के चलते बिगड़ा बैलेंस-

जानकारी के अनुसार मोहित आहूजा (30), रोहित अहूजा (28) और मोहित सचदेवा (31) निवासी अंबाला रोड सुभाषनगर जिला सहारनपुर अपने साथियों के साथ कार से हरिद्वार की ओर घूमने आए हुए थे। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे के आसपास युवक कार में सवार होकर सोलानी पार्क पहुंच गए। वहां युवकों का ग्रुप सेल्फी लेने गंगनहर किनारे पहुंच गए। इस दौरान मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगनहर में डूबने लगे। साथियों को डूबता देख रोहित आहूजा और अन्य साथियों ने उन्हें बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी। जिनको पुलिस ने बचा लिया।

तलाश जारी-

सूचना पर एसडीआरएफ की टीम गंगनहर पहुंची। कई घंटों तक लापता युवकों की तलाश को एसडीआरएफ की टीम ने गंगनहर में उनकी तलाश की, जो अभी लापता है। जिनकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version