Site icon Khabribox

उत्तराखंड: दिल्ली से घूमने आए दो युवक ऋषिकेश के चीला नहर में डूबे, तलाश जारी


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए दो युवक नहर में डूब गए। जिनका अभी पता नहीं चला है।

नहर में डूबे दो दोस्त-

जानकारी के अनुसार सोमवार को दिल्ली से चार दोस्त घूमने के लिए ऋषिकेश आ रहे थे। हरिद्वार से बाया चीला आने वाले मार्ग के जरिए यह चारों लोग ऋषिकेश की ओर आ रहे थे। तभी शाम करीब पांच बजे चीला जलाशय से पूर्व नहर में एक युवक प्रमोद (25 वर्ष) पुत्र विनोद निवासी नगली विहार नजफगढ़ दिल्ली पानी लेने के लिए नहर की ओर गया। इस दौरान उसका पैर फिसला वह नहर में बहने लगा। जिस पर दोस्त को बहता देख इनका साथी पंकज (25 वर्ष) पुत्र अनूप सिंह सेक्टर 16 बी बीएसएफ फ्लौट द्वारिका नई दिल्ली उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया। वह भी नहर में डूब कर गायब हो गया। उनके साथ आए दोस्तों निशांत और कमल निवासी नजफगढ़ नई दिल्ली ने वहां मौजूद लोग को मदद के लिए बुलाया। स्थानीय लोग की और से लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिनका कोई पता नहीं चल पाया है। आज मंगलवार को भी जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों को नहर में तलाश रही है।

Exit mobile version