Site icon Khabribox

उत्तराखंड: UKPSC ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के 137 पदों पर शुरू किए पंजीकरण, देखें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 27 मई, 2024 से समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी) पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इतने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी के 137 रिक्तियों को भरना है। यूकेपीएससी आरओ एआरओ मेन्स परीक्षा 26, 27 अक्टूबर, 2024 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा दौर के लिए कुल 2286 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये सभी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा दौर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

देखें वेबसाइट

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- psc.uk.gov.in. के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि 16 जून, 2024 है।

Exit mobile version