Site icon Khabribox

उत्तराखंड: क्लीन सिटी ग्रीन सिटी कार्यक्रम के तहत सीएम धामी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

सीएम धामी ने छात्रों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देकर स्वच्छता की शपथ दिलाई है । इस दौरान उन्होंने  विशेष तौर पर युवाओं से स्वच्छता जैसे कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आग्रह किया है। 

क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी के तहत कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

रविवार को मुख्यमंत्री धामी ने  सहस्त्रधारा रोड में दून डिफेंस ड्रीमर्स  एवं नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित ड्रीमर्स,’क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाया व स्वच्छता का संदेश दिया और युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई ।

शहर की सुंदरता एवं स्वच्छता से ही पर्यटक में शहर के प्रति अच्छा संदेश जाता है

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने  कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के योगदान से ही स्वच्छता संभव हो सकती है ।उन्होंने कहा देहरादून शहर देश के प्रमुख शहरों में से एक है, इसकी स्वच्छता से हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संकेत दे सकते हैं ।  शहर की सुंदरता एवं स्वच्छता से ही पर्यटक में शहर के प्रति अच्छा संदेश जाता है । 

Exit mobile version