Site icon Khabribox

लक्ष्य सेन के नेतृत्व में युवा भारतीय टीम का एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप 2022 में शानदार प्रदर्शन रहा

शाह आलम , मलेशिया में 15 से 20 फ़रवरी तक आयोजित एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में अल्मोड़ा, उत्तराखंड निवासी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के नेतृत्व में युवा भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन सेमी फाइनल में स्थान बनाने से चूके।

युवा भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन किंतु सेमी फाइनल में स्थान से चुकी:

भारत के ग्रूप में कोरिया, हांगकांग व इंडोनेशिया थे।
कोरिया से 0-5 से हारने के बाद भारतीय टीम ने ज़बरदस्त वापसी की।
दूसरे चक्र मैं भारतीय टीम ने हांगकांग को 3-2 से हराया ।
दुनिया के 13 वें नम्बर के अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने हांगकांग के विश्व के 17 वे नम्बर के खिलाड़ी ली चौक यू को आसानी से 21-19 व 21-10 से हराया।
भारत के मंजूनाथ ने भी हांगकांग के जेसन को 21-14,17-21 व 21-11 से हराया। भारतीय युगल जोड़ी ने भी जीत दर्ज कर हांगकांग को 3-2 से हरा दिया।
तीसरे चक्र में भारत की टक्कर इंडोनेशिया से हुई।
पहले मैच में लक्ष्य सेन ने कड़ी टक्कर के पश्चात इंडोनेशिया के डी डब्लू चीकों ओरा को 21-18 व 27-25 से हराया।
मंजूनाथ ने योनाथन को 21-12,15-21 व 21-17 से हराया
लेकिन बाकी खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।
सीन्यर खिलाड़ियों की अनुपस्थित में भी युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन 2-3 से भारतीय टीम हार गई व सेमी फ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।

खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने दी बधाई:

लक्ष्य सेन के नेतृत्व में भारतीय युवा टीम के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बी.एस.मनकोटी, समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा, समेत समस्त खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित की।

Exit mobile version