उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर (देहरादून) में आज उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का समापन हो गया है।
रैपर बादशाह और डांसर नोरा फतेही का चला जादू
इस मौके पर समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सीजन-2 का समापन एक जोरदार बॉलीवुड नाइट के साथ हुआ। यूपीएल मैन के फिनाले में रैपर बादशाह और डांसर नोरा फतेही का जादू चला। इस वर्ष की चैंपियनशिप का खिताब पुरुष यूपीएल के फाइनल में हरिद्वार एलमास ने जीता। फाइनल में हरिद्वार एल्मास के कप्तान कुनाल चंदेला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसमें टीम के दोनों ओपनर चौथे ओवर में ही 27 रनों के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जबकि आठवें ओवर में राहुल राज नमाला को हरजीत सिंह ने 29 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। हालांकि शाश्वत डंगवाल ने टीम को उभरने की कोशिश की और 41 बालों में 52 रनों की शानदार पारी खेली और टीम का स्कोर 20 ओवर में 148 तक पहुंचा दिया। 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार एल्मास की टीम की शुरुआत भी ज्यादा खास नहीं रही। टीम के कप्तान कुनाल चंदेला ने फाइनल में भी अपनी अच्छी फार्म को बरकरार रखा और उन्होंने 19 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। मोहम्मद उजैर मलिक (22) ने सिद्धार्थ गुप्ता (15) के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।
खिलाड़ियों को किया सम्मानित
वहीं विजेता टीम सहित सभी खिलाड़ियों व आयोजन समिति को सीएम ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क और संघर्षशीलता जैसे गुणों का विकास होता है।