Site icon Khabribox

उत्तराखंड: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से इस परीक्षा के साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी, देखें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के चतुर्थ चरण का साक्षात्कार की तिथि तय हुई है।

25 जून से शुरू होंगे साक्षात्कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी हो गया है। इसमें चतुर्थ चरण में 96 अभ्यर्थियों की साक्षात्कार परीक्षा ली जाएगी। साक्षात्कार की तिथि 25 जून से शुरू है। जो 2 जुलाई तक चलेगी। बताया कि शेष बचे योग्य अभ्यर्थियों के साक्षात्कार तीन और चार जुलाई को निर्धारित किए गए हैं।

2021 में जारी हुई थी विज्ञप्ति

इस संबंध में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग ने अगस्त 2021 में विज्ञप्ति जारी की। जिसमें पीसीएस-2021 के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। उत्तराखंड संयुक्त राज्य नागरिक/वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 23 से 26 फरवरी 2023 तक आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम 27 फरवरी 2024 और 5 अप्रैल 2024 को जारी किया गया। बताया कि मुख्य परीक्षा में सफल 902 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार चार चरणों में कराए जा रहे हैं।

Exit mobile version