Site icon Khabribox

उत्तराखंड: उत्तराखंड ट्रैफिक वॉलेंटियर्स योजना की हुई शुरूआत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में आम लोगों के सहयोग के लिए चलाई जा रही उत्तराखंड ट्रैफिक वॉलेंटियर्स योजना की शुरुआत हो गई है। इसकी शुरूआत मंगलवार को डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन में शुरुआत की।

योजना की शुरुआत-

इस योजना में जुड़े दून के 167 युवाओं को इस दौरान डीजीपी ने कैप पहनाकर उनको पुलिस के साथ ट्रैफिक संचालन का अधिकार भी दिया। डीजीपी ने कहा कि आने वाले समय मे अपराध नियंत्रण के साथ पुलिस के लिए ट्रैफिक संचालन सबसे बड़ी चुनौती होगी। जिसके लिए हमे पूरी तरह से तैयार रहना है। उन्होंने ट्रैफिक संचालन पर बने ब्रोसर का विमोचन भी विमोचन किया।

यह लोग रहे उपस्थित-

इस दौरान एडीजी वी मुरुगेशन, आईजी एपी अंशुमान, यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन, डीआईजी जन्मेजय खंडूरी आदि भी मौजूद रहे।

Exit mobile version