Site icon Khabribox

उत्तराखंड: उत्तराखंड की महिला टीम ने किया गौरवान्वित, नेशनल इंटर स्टेट बैडमिंटन चेम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। बैंगलौर के केबीए इंडोर स्टेडियम में दिनांक 18 दिंसबर से 19 दिसंबर तक 77वीं योनेक्स सनराइज इंटर स्टेट/इंटर जोनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप आयोजित हुई।

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

जिसमें उत्तराखंड की महिला बैडमिंटन टीम ने कांस्य पदक जीता है। टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ की टीम को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिसमें पहले सिंगल मैच में छत्तीसगढ़ की मालविका वंसोड ने आन्या चौहान को 21-4,21-10 से हराकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई‌। दूसरे सिंगल मैच में यहां की अनुष्का जुयाल ने छत्तीसगढ़ की राशिता राजे को 21-15,21-8 से हराकर 1-1 से बराबरी कर ली। फिर डबल्स में मनसा रावत और गायत्री रावत की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ की मनीषा के और पूरविशा एस राम की जोड़ी को 21-15,21-19 से हराकर 2-1 से बढ़त बना ली। रिवर्स सिंगल्स में यहां की अक्षिता मनराल ने छत्तीसगढ़ की श्रीकृष्णप्रिया को 21-10,21-05 से हराकर 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां उन्हें गुजरात से 1-3 से हार मिली और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

दी शुभकामनाएं

टीम के साथ कोच के बतौर डी के सेन, लोकेश नेगी रहें और टीम मैनेजर रमा रावत रही। टीम की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक, अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बी एस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version