Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां खुला उत्तराखंड का सबसे बड़ा माॅल, खासियत जान आप भी हो जाएंगे खुश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में प्रदेश का सबसे बड़ा माॅल खुला है। उत्तराखंड का अब तक के सबसे बड़े मॉल मॉल आफ देहरादून का हरिद्वार रोड स्थित मोहकमपुर के पास पेसिफिक ग्रुप ने शुभारंभ किया।

प्राइड वाल का अनावरण रहा आकर्षण का केंद्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस माॅल का उद्घाटन पेसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने किया। इसके बाद गीत व कार्यक्रम हुए। जिसमें देर शाम तक इन गीतों पर युवा खूब थिरके। इस मौके पर प्राइड वाल का अनावरण किया गया। जिसमें उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों, परिदृश्यों, आधुनिक व ऐतिहासिक स्थलों का जश्न मनाने वाली एक थ्रीडी कला दिखाई गई।

उत्तराखंड का सबसे बड़ा माॅल

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस माॅल में 1,071,008 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसमें रिटेल एरिया के लिए 402,895 वर्ग फुट भी शामिल है। यहां लैकोस्टे, ओनित्सुका टाइगर, नायका लक्स, गेस व गैंट जैसे ब्रांड के अलावा वेस्टसाइड, क्रोमा सहित कई प्रमुख रिटेल के स्टोर है। इसके अलावा उत्तराखंड का स्थानीय भोजन को फूड कोर्ट में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।

Exit mobile version