उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी सोमवार को पर्यटकों के लिए खोल दी गई । सोमवार को 175 पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया।
फूलों की घाटी में आवाजाही शुरू हुई
उत्तराखंड में दो दिन से बंद चमोली फूलों की घाटी को जोड़ने वाला मार्ग सोमवार सुबह खुल गया । जिसके बाद फूलों की घाटी में आवाजाही शुरू हुई । पैदल मार्ग शुक्रवार रात द्वारी पैरा व ग्लेशियर प्वाइंट के पास मलबा व बोल्डर आने से बंद हो गया था। इसके बाद घाटी के दीदार को जाने वाले पर्यटक घांघरिया में ही रोक दिए गए थे। सोमवार को घाटी के खुलने के बाद 175 पर्यटकों ने फूलों की घाटी का दीदार किया।
फूलों की घाटी में दो दर्जन से अधिक प्रजाति के रंग बिरंगे छोटे बड़े फूल सभी को कर रहे मंत्रमुग्ध
पार्क के फारेस्ट आफिसर अनूप कुमार ने बताया कि, आजकल फूलों की घाटी में दो दर्जन से अधिक प्रजाति के रंग बिरंगे छोटे बड़े फूल सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। सोमवार सुबह वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के बाद 175 पर्यटक फूलों की घाटी नेश्नल पार्क में फूलों के दीदार के लिए पहुंचे। भूस्खलन के कारण दो स्थानों पर घाटी का रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।