Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर, इन जगहों से चुराई कुल 14 मोटरसाइकिल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में मुकदमा एफआईआर संख्या 260/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसके अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा आदेश निर्गत किए गए थे। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशानिर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना के दिन से घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गए तथा मुखबिरों को मामूर किया गया।

14 चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस द्वारा की गई बरामद

इसी क्रम में कटोराताल चौकी प्रभारी उ0नि0 नवीन बुधानी तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 3-8-2023 की रात्रि में मानपुर तिराहे से आगे मानव विहार की तरफ कच्चे रास्ते में जा रहे मोटरसाईकिल सवारों की संदिग्ध गतिविधियां देखते हुए दबे पांव उनके पीछे-पीछे चलकर उन्हें दबोच लिया उनके कब्जे से उनके द्वारा ऊंची झाड़ियों में छिपाई हुई कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस द्वारा बरामद की गई।

अभियुक्तगणों को 14 चोरी की गाड़ियों के साथ किया गिरफ्तार

वाहन चोरों द्वारा बताया गया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर, आईटीआई, रामनगर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों की साप्ताहिक बाजार से मोटरसाइकिलें चुराते हैं वे लोग रैकी करने के बाद मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसका नंबर प्लेट हटा देते थे उनके द्वारा ये गाड़ियां चोरी कर यहां झाड़ियों में छिपाई थी जिन्हें आज रात उन्हें बाहर बेचने की योजना थी। उ0नि0 नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल की फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को 14 चोरी की गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र निर्मल सिंह निवासी मकान नंबर 124 पटाखों के गोदाम के पीछे मानपुर रोड काशीपुर उम्र 25वर्ष

  1. जुनैद अंसारी पुत्र जाहिद अंसारी निवासी मौ0 काजीबाग थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष

बरामद मोटरसाईकिल

1-मो0सा0 स्पलैंडर प्लस बारंग सिल्वर चेचिस नंबर MBLJARO38H9D31466 थाना काशीपुर के मुकदमा एफआईआर संख्या 260-2023 धारा 379भादवि से संबंधित।
2- मो0सा0 होंडा ड्रीम युवा बारंग सिल्वर काला चेचिस नंबर ME4AJC58AGFT119100 थाना रामनगर जनपद नैनीताल के मुकदमा एफआईआर संख्या 311-2022धारा 379भादवि से संबंधित
3-मो0सा0 सुपर हीरो स्पलैंडर बारंग ब्लैक सिल्वर के चेचिस नंबर MBLJARO35H9C37514 थाना आईटीआई के मुकदमा एफआईआर संख्या 17-2022 धारा 379 भादवि से संबंधित ।
4- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस बारंग काला सिल्वर चेचिस नंबर MBLHAW127LHL03303 थाना लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के एफआईआर संख्या 763-2022 धारा 379भादवि से संबंधित।
5- मो0सा0हीरो होंडा सुपर स्पलैंडर बिना नंबर रंग सिल्वर काला चेचिस नंबर O6KCC12065,
6-मो0सा0 हीरो होंडा स्पलैंडर प्लस बिना नंबर बारंग काला चेचिस नंबर MBLHA10EJAHBO1279,
7-मो0सा0हीरो स्पलैंडर प्लस बारंग काला सिल्वर चेचिस नंबर MBLHARO83HHE72090,
8- मो0सा0 होंडा साईन बारंग सिल्वर रेड काला चेचिस नंबर ME4JC652MF7127905,
9-मो0सा0 यामाहा FZबारंग ब्लैक सिल्वरचेचिस नंबर ME121C058A2016122,
10-मो0सा0 बजाज पल्सर 220सीसी बारंगकाला चेचिस नंबर MD2DHDJ225CF72478,
11- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस बारंग काला चेचिस नंबर MBLHAW123MHJC1224,
12- मो0सा0 हीरो होंडा स्पलैंडर प्लस बारंग काला चेचिस नंबर 03J20F24791,
13-मो0सा0 हीरो स्पलैंडर प्लस रंग सिल्वर ब्लैक चेचिस नंबर MBLHAR089JHE52156,
14- मो0सा0 हीरो होंडा बारंग काला रेड चेचिस नंबर MBLHA10ABBK01976

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त गुरप्रीत उर्फ गोपी-
1- मुकदमा एफआईआर संख्या 62 /2019 धारा 307भादवि थाना कुंडा
अभियुक्त जुनैद अंसारी-
1-मुकदमा एफआईआर संख्या 544 /2021 धारा 379/411भादवि थाना काशीपुर

पुलिस टीम

1- प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी
2- वरि0उ0नि प्रदीप मिश्रा
3-उ0नि0 नवीन बुधानी
5-कानि0 प्रेम कनवाल
6-कानि0 ईश्वर सिंह
7-हे0का0 रंजीत प्रसाद
8-कानि0 गिरीश मठपाल
9-कानि0 गौरव सनवाल
10कानि0 सुरेन्द्र सिंह
11.SPO माजिद, SPO विक्की, SPO हरजीत,

Exit mobile version