जून का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ में तेजी से इजाफा होने लगा है।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में गर्मी कहर ढाह रही है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। आसपास के निचले इलाकों में झोंकेदार हवाएं और आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप के साथ हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।