जून का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहाड़ से मैदान तक आसमान से आग बरस रही है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में लू के थपेड़ों से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने से लेकर आंशिक बादल छाने के आसार हैं। मैदानों में कहीं-कहीं लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। आसपास के निचले इलाकोंं में आकाशीय बिजली चमकने और झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप के साथ हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।