अक्टूबर का महीना है । मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है ।
उत्तराखंड में आज का मौसम
मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और मैदानों में शुष्क मौसम का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि अब मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की एक्टिविटी हो सकती है।
अल्मोड़ा का आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश के भी आसार हैं। पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।