दिसंबर का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह शाम की ठिठुरन में इजाफा हो गया है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र दून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी। यूएसनगर और हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम शुष्क बने रहने के भी आसार हैं।
अल्मोड़ा का आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज हल्की धूप के साथ बादल छाए रहने के आसार हैं। सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है।