नवंबर का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम में बदलाव दिख रहा है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में इस वक्त सर्दी ने पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में तेज़ गिरावट देखी जा रही है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 3 दिसंबर तक उत्तराखंड के सभी जनपदों में मौसम को शुष्क बनाए रखने की संभावना जताई है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है, जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कुहासा होने की संभावना है। आज भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के आसार हैं। सुबह-शाम ठंड में बढ़ोत्तरी हो रही है ।