नवंबर का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
पहाड़ों में मौसम बदलने लगा है। उत्तराखंड में आज मौसम करवट बदल सकता है। आज मंगलवार के लिए मौसम का यलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में सोमवार से उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा व ओलावृष्टि के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ समेत 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा व ओलावृष्टि भी हो सकती है।
अल्मोड़ा में आज कैसा रहेगा मौसम
अल्मोड़ा में आज हल्की धूप के साथ बादल छाए रहने के आसार हैं। इसके अलावा हल्की बारिश भी हो सकती है।