Site icon Khabribox

उत्तराखंड मौसम अपडेट: प्रदेश में बदलेगा मौसम या जारी रहेगा बारिश-बर्फबारी का दौर, IMD ने दी जानकारी

मार्च का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह शाम ठिठुरन हो रहीं हैं। दोपहर में खिलखिलाती धूप के साथ मौसम में बदलाव हो रहा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज छह मार्च को हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। जिलों में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अधिकांश स्थानों को बारिश रहेगी।जबकि टिहरी, देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों पर दिन में एक-दो दौर बारिश के होंगे। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 25 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

अल्मोड़ा का आज का मौसम

अल्मोड़ा में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।

Exit mobile version